बी एल सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार में मनाया 24 वां वार्षिक पारितोषिक समारोह

बी एल सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार में बड़ी धूमधाम से प्रारंभिक कक्षाओं के बच्चों का 24वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया । इसमे चंदर मोहन शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी ने समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर इंदर पाल निदेशक हवाई अड्डा सलाहकार बोर्ड, सुनीता ठाकुर प्रधान हाटकोट ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकित की। मंच का संचालन करते हुए मीरा देवी ने सर्वप्रथम अतिथि महोदय का भव्य स्वागत किया और कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई । उसके बाद एन एस एस छात्राओं ने स्वागत गीत पेश किया। तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसमे मुख्य रूप से स्वच्छ भारत अभियान, गाँधी एक यात्रा, रामायना नाटिका, रासलीला नृत्य आदि आकर्षण का केंद्र रहे। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने मुख्या अतिथि, विशिष्ट अतिथियों का व अन्य सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथियों को समृति चिन्ह और शौल देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय को इस वार्षिक समरोह के लिए बधाई दी। मुख्यातिथि ने तीसरी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को पिछले सत्र में A ग्रेड प्राप्त करने वाले सभी बच्चों रायना , मानवी, नव्या, तानिया , रिधिमा, हिरण्याभ , गीतिका, कार्तिक शर्मा, इशिता, अनिरुद्ध सिंह, करण , लक्ष्य मेहरा , नैतिक, वैष्णवी, पावस, अनन्या , हार्दिक, समीक्षा, अश्मित, आर्यन नेगी, आकृति, वंशिका शेख, महिमा तंवर, गार्गी शर्मा, हंसिका, भव्या, मिहिर कौशल, आन्वी, दिव्या, आस्था, प्रिया, राधिका, गौरव, केशव, जतिन शर्मा, चैतन्या, भव्या सिंह, मन्नत, सुम्रिता, ध्रुव सिंह, शिवांश ठाकुर, सौम्या ठाकुर, अविका शर्मा, रमनदीप, रिधि मल्होत्रा, कुसुमिता शर्मा, अंशुमान, निहारिका, कोणार्क शर्मा, सक्षम, योगिता, सारिका, स्नेहा, प्रिया, पलक, सिमरन, जेसमीन, निकिता शर्मा, गौरांग मित्तल, यतिन शर्मा, लक्ष्य, चार्वी, शिवांश, ज्योत्स्ना, गरिमा, भव्या सिंह, पारुल शर्मा, दिशा तंवर, एडविल, आशीष वर्मा, मृदुल और श्रेया को , वार्षिक सांकृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को, 100% उपस्तिथि में महिमा तंवर, नेहा, गौतम तंवर, चैतन्या, भव्या शर्मा, रमनदीप को व बेस्ट आर्ट एंड क्राफ्ट में सुम्रिता और गौरव को, राज्य स्तर की खेल कूद स्पर्धा में भाग लेने वाले छात्र याशिका, गुंजन, दिव्यांशी, निष्ठा, कनिका और पारुल को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य पदम् नाभम ने मुख्यातिथि ,विशिष्ट अतिथियों , सभी अभिभावकों का इस समारोह में पधारने के लिए धनयवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, उप प्रधानाचार्य किरण जोशी, विद्यालय प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष कैप्टेन रणधीर कँवर, पी टी ऐ उपाध्यक्ष जय पाल, पी टी ऐ सदस्य रंजना, भीमा, विद्यालय मुख्या सलाहकार रोशन लाल, हंस राज समाज कार्यकर्ता, नरेंद्र शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समरोड़, हेमंत मीना SDO बी एस एन एल, एस के शर्मा EXN बिजली विभाग जबल झमरोट, जगदीश अत्री,संजीव चौधरी, राजेंदर धीमान, ज्ञान दास ,रामेश्वर कुमार विद्यालय समन्वयक, विद्यालय का समस्त अध्यापक वर्ग व सभी बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ। सभी अभिभावकों और बच्चों के लिए जल - पान की वयवस्था की गई थी।