स्वास्थ्य विभाग ने 241 प्रतिभागियों को नशे के विरूद्ध किया जागरूक

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा आज नशा निवारण अभियान के अंतर्गत जिला के विभिन्न स्थानों पर नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन जागरूकता कार्यक्रमों में 241 छात्रों एवं अन्य को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी प्रदान की गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने दी। सोलन के कथेड़ स्थित अनाथ आश्रम में 13, चिकित्सा खंड चंडी के अंतर्गत बीएड कॉलेज चंडी में 80 चिकित्सा खंड अर्की के तहत राजकीय उच्च विद्यालय बड़ोग में 84 तथा चिकित्सा खंड नालागढ़ के तहत राजकीय उच्च विद्यालय बायला में 64, प्रतिभागियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में छात्रों एवं अन्य को अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि इन जागरूकता कार्यक्रमों में छात्रों को नशे से होने वाले विभिन्न रोगों की जानकारी दी। छात्रों को बताया गया कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए पहले उन्हें स्वयं नशे का न कहना सीखना होगा। प्रवक्ता ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रमों में छात्रों को नशे के विरूद्ध शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने कहा कि नशा निवारण अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में विशेष ओपीडी लगाई गई। इस ओपीडी में 24 रोगियों की जांच की गई।