बी एल सेंट्रल स्कूल कुनिहार ने मनाया 25 वां स्थापना दिवस
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में दिनांक 02 मार्च 2020 को विद्यालय के 25 वर्ष पुरे होने पर स्थापना दिवस मनाया गयाI विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल, उप-प्रधानाचार्य किरण जोशी और विद्यालय समन्वयक रामेश्वर कुमार ने समारोह के मुख्यातिथि विद्यालय प्रंबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा और विद्यालय मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा का भव्य स्वागत कियाI विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की I मंच का संचालन करते हुए मीरा देवी विद्यालय अध्यक्ष, सभी अध्यापक वर्ग और सभी बच्चों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और विद्यालय के इतिहास से रूबरू करवाया। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपल शर्मा ने सभी बच्चों , अध्यापकों को विद्यालय के 25 वर्ष पुरे होने पर स्थापना दिवस की शुभकामनांए दी और विद्यालय का 25 वर्ष का इतिहास बताते हुए कहा की यह विद्यालय 1 मार्च 1995 को मात्र तीन बच्चों से एक किराये की मंजिल में शुरू किया गया था और माँ सरस्वती के आशीर्वाद से आज इस विद्यालय की अपनी ईमारत है और 870 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है I विद्यालय अध्यक्ष महोदय ने जाकारी देते हुए यह भी बताया की इस विद्यालय के बच्चों ने एन सी सी , एन एस एस , लायन एको क्लब, स्काउट्स & गाइड्स , खेल कूद , बाल विज्ञान स्मेल्लन आदि राज्य और राष्ट्रीय स्तर प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर विद्यालय का और इलाके का नाम रोशन किया है I हर वर्ष इस विद्यालय के बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेकर अपना परचम लहराते हैं I उन्होंने बताया की इस विद्यालय के भूतपूर्व बच्चे भारत देश में ही नहीं अपितु औस्ट्रेलिया , इंग्लेंड ,जर्मनी, अमेरिका , कनाडा आदि देशो में भी अपनी सेवाएँ दे रहे है I विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने विद्यालय की 25 वर्ष की उपलब्धियों, विद्यालय द्वरा दी जा रही सुविधायों , बच्चों को मिल रही विभिन्न प्रकार छ्त्रवृतियों, शैक्षणिक परिणामों , लैप टॉप्स , नगद पुरस्कार ,आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की I उन्होंने यह भी बताया की इस विद्यालय में लगभग 36 बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे है अध्यक्ष महोदय ने कहा की विद्यालय इन उब्लाब्ध्यों के लिए कई अवार्ड और सराहनीय पत्र भी मिल चुके है I इस अवसर पर बच्चों द्वारा विद्यालय गीत और सांकृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये I विद्यालय अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए यह भी बताया की शैक्षणिक स्तर को मध्य नजर रखते हुए इस स्थापना दिवस के समारोह का आयोजन अक्तूबर महीने में किया जायेगा I विद्यालय प्रंबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा और विद्यालय मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा को भेंट देकर कर स्मम्मानित किया गया I पी टी ऐ अध्यक्ष रतन तंवर ने भी विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष , विद्यालय के सभी अध्यापक वर्ग और सभी बच्चों को स्थापना दिवस की बधाई दी I अध्यक्ष गोपाल शर्मा और मुख्याध्यापिका सुषमा ने विद्यालय का जन्मदिन मनाते हुए केक काटकर सभी अध्यापकों को केक खिलाकर मुंह मीठा किया और सभी बच्चों को भी मिठाई बांटी गई I इस अवसर पर सभी अध्यापक वर्ग और सभी बच्चे मौजूद रहे I
