इन दो मुख्य सीमेंट उद्योगों को 25 मार्च से बंद करने के आदेश
पूरे विश्व में फैले हुए कोरोना संक्रमण से तबाही का आलम हो चुका है। वहीं भारत भी इसके संक्रमण से अछूता नहीं रह गया है। सोमवार से चले हिमाचल में लोक डाउन के बाद मंगलवार शाम 5:00 बजे से कर्फ्यू की स्थिति बन गई है, जिसके मध्य नजर हिमाचल में सरकार द्वारा जरूरी कदम उठाए गए है। इसी के मध्य नजर रखते हुए अर्की तहसील के दो मुख्य सीमेंट उद्योग दाड़लाघाट अंबुजा सीमेंट व बागा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट की भी दोनों इकाइयां 25 मार्च से बंद करने के आदेश सीमेंट प्लांट के यूनिट हेड द्वारा दे दी गई है। दाड़लाघाट अंबुजा सीमेंट के इकाई प्रमुख अनुपम अग्रवाल ने कहां की संस्थान में कार्यरत समस्त कर्मचारी जिनमें समस्त स्टाफ,स्थाई श्रमिक और ठेका श्रमिक 25 मार्च से कंपनी में नहीं आएंगे। उन्होंने अपील की कि सभी अपने घर में ही रहे व बाहर ना निकले ताकि यह संक्रमण एक से दूसरे तक ना पहुंचे पाए। उन्होंने बताया कि इसके तहत आवश्यक सेवाओं में जैसे चिकित्सा सिक्योरिटी विद्युत एवं जल प्रबंधन इत्यादि सेवा ही जारी रहेगी व इन सेवाओं को सुचारू रूप से संचालन हेतु संबंधित विभाग अध्यक्ष द्वारा संबंधित कर्मचारियों को सूचित कर दिया जाएगा। बाकी कर्मचारी छुट्टी पर रहेंगे। वहीं बागा अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के नवनीत चौहान ने कहा कि बागा सीमेंट वर्क्स में कार्यरत सभी स्थाई कर्मचारी विभिन्न ठेकेदारों के द्वारा नियोजित श्रमिकों को अपने परिवार समाज को सुरक्षित रखने के लिए कारखाना प्रबंधन द्वारा कारखाने को पूर्ण रूप से तत्काल प्रभाव से अनिश्चितकाल के लिए लॉक डाउन किया गया है व उन्होंने सभी कामगारों से अपील की कि वे इस दौरान अपने परिवार के साथ अपने घर में ही रहे। वही कारखाना एवं आवासीय परिसर में केवल आवश्यक सेवाएं जिसमें स्वास्थ्य सुरक्षा अग्निशमन अन्नपूर्णा बिजली एवं पानी प्रबंधन आदि चालू रूप से जारी रखी जाएगी, जिस के संबंध में सूचना संबंधित अधिकारी को दी दे दी जाएगी जो की सेवा को निरंतर जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण को रोकने का एकमात्र तरीका यही है कि हम सभी जन एक दूसरे से अलग रहकर अपने निवास स्थान पर रहे, वह बाहर ना निकले, एक दूसरे से दूरी बनाए रखे और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए संक्रमण को रोकने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
