किरण कौंडल ने स्वयं निर्मित लगभग 250 मास्क वितरण हेतु किए भेंट
जागृति महिला किसान समिति पपलोटा (डुमेहर)भी कोरोना महामारी के दौर में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। समिति की अध्यक्ष व समाजसेविका किरण कौंडल ने 30 मई को अपने पति प्रेम चन्द कौंडल की बीएसएनएल विभाग शिमला से हुई सेवानिवृत्ति के एक साधारण समारोह के अवसर पर भाजपा अर्की मण्डल अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल को स्वयं निर्मित लगभग 250 मास्क वितरण हेतु भेंट किए।
किरण कौंडल ने बताया कि देश मे कोरोना महामारी का दौर आरम्भ होने पर समिति ने निर्णय लिया कि इस विकट स्थिति में समिति मास्क बनाने का काम करेगी। समिति क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों, पुलिस चौकियों, थानों व अन्य विभागों के कर्मचारियों जो कोरोना की लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे है व गरीब लोगों को लगभग 5 हजार मास्क मुफ्त बाँट चुकी है। समिति सदस्य घर घर जाकर लोगों को मास्क व सेनिटाइजर देकर लोगों को इस बीमारी से कैसे अपनी सुरक्षा करनी है के बारे जागरूक कर रही है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा समिति द्वारा विभिन्न संस्थाओं व लोगों के ऑर्डर पर अभी तक समिति बढिया कपड़े के लगभग 50 हजार मास्क तैयार कर चुकी है और यह कार्य निरन्तर चल रहा है।
