पारिस्थितिकीय तन्त्र जीव कोष भवन का लोकार्पण 26 फरवरी को
( words)
केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन सचिव सीके मिश्रा 26 फरवरी, 2020 को सोलन के सपरून स्थित भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के उच्च उच्छाय क्षेत्रीय केंद्र में पारिस्थितिकीय तन्त्र जीव कोष भवन का लोकार्पण करेंगे तथा ‘फोनल डाईवर्सिटी ऑफ इंडियन ट्रान्स-हिमालयन लैंडस्केप’ विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम प्रात 10:00 बजे से भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के उच्च उच्छाय क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित किया जाएगा।
