बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता अभियान 26 जनवरी, 2020 तक
राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 26 जनवरी, 2020 तक जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी आज यहां जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि जागरूकता अभियान के तहत जिला, खण्ड एवं ग्रामीण स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के अन्तर्गत सभी स्तरों पर हस्ताक्षर अभियान, नवजात बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित करना, घरेलू हिंसा पर चर्चा, महिलाओं एवं बेटियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करना, बाल विवाह के दुष्परिणामों और महिला अधिकारों के बारे में जागरूक करना, प्रभात फेरियां इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य घटते लिंगानुपात में कमी लाना तथा समाज को लड़कियों के विषय में जागरूक बनाना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 24 जनवरी, 2020 को जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस कांगड़ा-हमीरपुर मैत्री सभा के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
