राज्यपाल 28 जनवरी को सोलन प्रवास पर
( words)
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 28 जनवरी, 2020 को सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं। राज्यपाल 28 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे सोलन के चम्बाघाट स्थित मशरूम अनुसंधान निदेशालय का दौरा करेंगे। बंडारू दत्तात्रेय तदोपरान्त दिन में 1.30 बजे सुबाथु के समीप कटनी स्थित ध्यानयोग आश्रम का दौरा भी करेंगे।
