सोलन की टीम ने 3 ओवर्स शेष रहते जीता मैच
कुनिहार के महाराजा पदम् सिंह स्टेडियम में ठाकुर हरिदास खेल समिति के सौजन्य से महाराजा पदम् सिंह क्रिकेट टूर्नामैंट का शुभारम्भ हुआ।समिति के अध्यक्ष सुनील ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 32 टीमें भाग ले रही है। शनिवार को प्रतियोगिता के 2 मैच खेले गए। जिसमे पहला मैच जे एन्ड के सायरी व केन्थु शिमला के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए सायरी की टीम ने 12 ओवर में 104 रन बनाए। 104 रन का पीछा करते हुए केन्थु शिमला की टीम 88 रन पर ढेर हो गई व सायरी ने अपना पहला मैच जीता। दूसरा मैच जज्ञाना व सोलन के बीच हुआ पहले खलते हुए जज्ञाना की टीम मात्र 69 रन ही बना सकी जिसे सोलन की टीम ने 3 ओवर शेष रहते आसानी से बना लिया। समिति अध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को 30 हजार नगद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 20 हजार व ट्राफी दी जाएगी। इस मौके पर हरजिंदर ठाकुर, दलजीत सिंह कँवर, राहुल, मोनू, मनीष, बंटी, हैप्पी, रिशु, आशीष, मेसी, अंकु सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
