डॉ. सैजल 30 नवम्बर से सोलन प्रवास पर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 30 नवम्बर तथा प्रथम दिसम्बर, 2019 को सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. सैजल 30 नवम्बर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे उपायुक्त कार्यालय सोलन में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सहकारिता मंत्री तदोपरांत सांय 3.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अन्हेच के रिहुईं गांव में मुख्यमंत्री लोक भवन की आधारशिला रखेंगे। डॉ. सैजल प्रथम दिसम्बर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर स्थित विश्राम गृह में पात्र लाभार्थियों अनुदान योजना के तहत चैक वितरित करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तदोपरांत दिन में 11.00 बजे परवाणू में संधोग से बायला वाया मंझोल संपर्क मार्ग का लोकार्पण करेंगे। वे जनसमस्याएं भी सुनेंगे।
