जिला स्तरीय युवा उत्सव 30 नवम्बर से नगर परिषद हॉल में
जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सोलन द्वारा 30 नवम्बर व प्रथम दिसम्बर, 2019 को सोलन के ठोडो मैदान स्थित नगर परिषद हॉल में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी गोवर्धन सिंह ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में सोलन जिला के सभी खण्डों से लगभग 150 चयनित प्रतिभागी 10 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि ये प्रतिभागी लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी, पारम्परिक वाद्य यंत्र, कत्थक, शास्त्रीय संगीत, तबला, हारमोनियम और सितार प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। गोवर्धन सिंह ठाकुर ने कहा कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागी 25 से 27 दिसम्बर, 2019 को नाहन में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सोलन की दूरभाष संख्या 01792-223462 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
