सोलन ज़िला में 30 नवंबर तक होगी आर्थिक गणना

हिमाचल प्रदेश में सातवीं आर्थिक गणना के तहत सोलन ज़िला के लिए भी यह कार्य आरंभ हो गया है। विवेक चंदेल ने सोलन ज़िला के लिए आर्थिक गणना के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ज़िला में 30 नवंबर, 2019 तक आर्थिक गणना की जाएगी। विवेक चंदेल ने इस अवसर पर कहा कि देश में सभी आर्थिक प्रतिष्ठानों के परिचालन एवं अन्य संरचनागत पहलुओं पर सूचनाएं उपलब्ध करवाने के लिए आर्थिक गणना करवाई जाती है। यह कार्य केन्द्रीय सांख्यकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि सांख्यकी संग्रहण अधिनियम, 2008 के प्रावधानों के तहत सोलन ज़िला के सभी परिवारों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों संबंधी आंकड़ों को घर-घर जाकर सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्र किया जाएगा। विवेक चंदेल ने कहा कि प्रदेश में सातवीं आर्थिक गणना का कार्य 26 अगस्त, 2019 से कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला के लिए यह कार्य 11 सितंबर 2019 से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने ज़िला के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि सातवीं आर्थिक गणना-2019 के लिए अपने क्षेत्र में नियुक्त प्रगणकों व पर्यवेक्षकों का सहयोग करें ताकि सही जानकारी प्राप्त कर ज़िला इस कार्य को निर्धारित समय में पूरा कर सके। इस अवसर पर मुनीष करोल, जितेंद्र बिन्द्रा, विजेंद्र सिंह मेहता, लक्ष्मीकांत, निशा, सहित अन्य अधिकारी तथा प्रगणक एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।