पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़ी 312 पेटी शराब
रविवार रात, पुलिस थाना कण्डाघाट ने कण्डाघाट से शिमला की तरफ आ रही एक गाड़ी की चेकिंग की। गाड़ी को चैक करने पर अंदर से 148 पेटी शराब देशी उना न0-01 व 16 पेटी शराब सन्तरा न० 1 कुल 164 पेट्टी (1968 बोतलें) बरामद हुई। गाड़ी चालक का नाम विरेन्द्र कुमार गांव ढमेची, शिमला बताया जा रहा है। पुलिस ने उपरोक्त के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है व आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
ख़ुफ़िया सूत्रों से जानकारी मिलने के उपरांत पुलिस ने रविवार शाम बसाल रोड पर रहने वाले एक युवक के कमरे में छापा मारा। पुलिस को युवक के कमरे से 2 अदद सिरिंज मार्का DISPOVAN-1 ml व कुल 603 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। युवक का नाम विकास सूद गाँव बावरा उम्र 30 साल बताया जा रहा है। पुलिस ने विकास सूद उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्यावाही अम्ल में लाई जा रही है ।
