दुकान पर रेड मारी, युवक से 32.43 ग्राम चरस बरामद
( words)
कुनिहार : प्रदेश में चल रहे नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस विभाग भी इसे जड़ से समाप्त करने के लिये कृत संकल्प है। कुनिहार में इसी अभियान के तहत एसएचओ अर्की कर्म सिंह की अगुवाई में कुनिहार पुलिस कर्मचारियों ने कुनिहार में सदिंग्ध ठिकानों पर दबिश दी। कुनिहार के न्यू बस स्टैंड पर मनीष जोकि वंहा पर चाय की छोटी सी दुकान चलाता है से 32.43 ग्राम चरस(भांग)पकड़ी। पुलिस टीम द्वारा चरस अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही कर रही है। कर्म सिंह एसएचओ अर्की ने बताया कि विभाग को काफी समय से सूचना थी कि न्यू बस स्टैंड पर कोई चरस बेचने का अवैध कारोबार करता है। सूचना के आधार पर उक्त शख्स की दुकान पर जब रेड मारी गई तो इस युवक से 32.43 ग्राम चरस बरामद की गई।
