कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य ने अनुच्छेद 370 पर केंद्र का फैसला सही करार दिया
1 min (154 words)
हिमाचल कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता ने अनुच्छेद 370 और 35ए पर केंद्र सरकार के फैसले पर अपनी कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त करने से परहेज किया है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर केंद्र सरकार के भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 पर फैसले का स्वागत किया है।
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि भारत की एकता और अखंडता बनी रहेगी। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। इसे केंद्र शासित के बदले विशेष राज्य का दर्जा दिए बगैर देश के अन्य प्रदेशों की तरह राज्य बनाकर ही रखा जाना चाहिए। उन्होंने अपनी पोस्ट में औद्योगीकरण की आड़ में गैर हिमाचलियों को धारा 118 को नरम करने पर चिंता जताई है। उन्होंने लिखा है कि हम सरकार को ऐसा कुछ नहीं करने देंगे।
Sign up for the latest of First Verdict
Get the latest news, articles, exclusive insights and much more right in your inbox!