अनुच्छेद 370 को समाप्त करने से प्राप्त हुई वास्तविक स्वतन्त्रता - डाॅ. बिंदल

सनातन ज्ञान तार्किक एवं वैज्ञानिक आधार पर रचित-डाॅ. बिंदल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर देश वास्तविक अर्थों में स्वतन्त्र हुआ है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से कूटनीतिक स्तर पर भी देश के नेतृत्व को विश्व भर में सराहा गया है। आज पूरा देश एकजुटता के साथ आगे बढ़ रहा है और सही मायनों में अब 21वीं सदी भारत की है। डाॅ. बिंदल आज श्री सनातन धर्म सभा रबौण, सोलन द्वारा रबौण स्थित सनातन धर्म मंदिर में आयोजित श्री भविष्य महापुराण कथा के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
डाॅ. बिंदल ने कहा कि गत 5-6 वर्षों में विश्व में भारत की छवि सकारात्मक बनी है और देश अपनी अस्मिता की रक्षा करने में समर्थ होकर ज्ञान एवं शक्ति का पुंज बना है। उन्होंने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद, स्वामी श्रद्धानन्द और स्वामी दयानंद सरस्वती के योग को हमारे सशक्त नेतृत्व ने विश्व में स्थापित किया है। उन्होंने आग्रह किया कि सभी अपनी संस्कृति और ज्ञान की धारा को जाने और इसे भावी पीढ़ियों तक पहुंचाएं।
डाॅ. बिंदल ने कहा कि हमारी सनातन परंपरा में रचित ज्ञान का भंडार मानव जाति के लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय मनीषियों ने सहस्त्रों वर्ष पूर्व अपनी रचनाओं के माध्यम से न केवल भविष्य में मनुष्य के लिए पथ निर्धारित किया था अपितु जीवन के अंत में मोक्ष के साधन भी सुझा दिए थे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि भारतीय सनातन परंपरा का अनुसरण करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज पवित्र श्रावण मास का अंतिम सोमवार है और वर्ष 2019 के श्रावण मास में पूरे विश्व में भारत की दृढ़ता एवं प्रतिबद्धता को स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र माह में जहां विश्व ने भारतीय वैज्ञानिकों का लोहा माना है वहीं हमारे देश ने तीन तलाक जैसे सामाजिक कलंक को समाप्त कर एक समुदाय की महिलाओं के जीवन को सरल एवं सुखी बनाया है। उन्होंने कहा कि इसी माह में 5 अगस्त, 2019 को भारत ने इतिहास रचा है।
उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व में किए गए सार्थक प्रयासों के कारण सोलन जिला शिक्षा एवं स्वास्थ्य का स्थापित हब बनकर उभरा है। जहां सोलन में विश्व स्तरीय शिक्षा उपलब्ध है वहीं स्वास्थ्य सेवाएं भी सर्वश्रेष्ठ हैं। सोलन हिमाचल प्रदेश का श्रेष्ठ नगर बना है और सभी के प्रयासों से सोलन को और आगे बढ़ाया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने सनातन धर्म सभा मंदिर की स्थापना के 24 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि इस समय अवधि में मंदिर में 14 पुराण कथाओं का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने आशा जताई कि श्री सनातन धर्म सभा रबौण, सोलन भविष्य में अपनी समाज एवं राष्ट्रहित की गतिविधियों को जारी रखेगी।
उन्होंने विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के लिए सनातन धर्म सभा रबौण को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की।
सनातन धर्म सभा रबौण, सोलन के संरक्षक एवं संस्थापक डाॅ. एससी गौड़ ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें संस्था की गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सभा वर्ष 1995 से कार्यरत है।
बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य शीला, उपाध्यक्ष मीरा आनंद, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं मनोनीत पार्षद भरत साहनी, मनोनीत पार्षद नरेश गांधी, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं योजना बोर्ड की सदस्य रितू सेठी, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, महासचिव नरेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, बीडीसी कंडाघाट के पूर्व अध्यक्ष नंदराम कश्यप, ग्राम पंचायत शामती के प्रधान संजीव सूद, ग्राम पंचायत सपरून के प्रधान मदन मेहता, अजय बंसल, आढ़ती एसोसिएशन के तीर्थानंद सहित भाजपा के विभिन्न पदाधिकारी, सनातन धर्म सभा रबौण के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस अवसर पर उपस्थित थे।