ग्राम सभा में किया धारा 370 का स्वागत

ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग की आम सभा का आयोजन पंचायत प्रधान कंवर कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर उन्होंने पंचायत की समस्याएं सुनी तथा अनेक समस्याओं का मौके पर ही हल किया।उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा।उन्होंने सभा में मौजूद सभी पंचायत वासियों से अपनी पंचायत में स्वच्छता बनाए रखने में पंचायत को सहयोग देने का आग्रह किया।इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने का भी स्वागत किया।कंवर कृष्ण सिंह ने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर में सभी वर्गों का समान विकास होगा।इस अवसर पर उपप्रधान अशोक कुमार,सचिव मस्तराम,सदस्य बृजमोहन शर्मा,नजरू राम,जयदेव,गीता देवी,इंद्रा देवी,रीता देवी,अमरा देवी,रमेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।