पूरे भारतवर्ष में ग्रीन फ्यूचर इको क्लब 38 वें रैंक पर
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन के ग्रीन फ्यूचर इको क्लब ने विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र नई दिल्ली द्वारा आयोजित ग्रीन स्कूल प्रोग्राम में पूरे भारतवर्ष में 38वां स्थान रैंक प्राप्त किया। इको क्लब प्रभारी संतोष बट्टू ने बताया कि सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के अपने परिसर में हवा, उर्जा, खाद्य पदार्थ, जमीन, पानी के अलावा कचरा प्रबंधन पर आंकड़े भेजने होते हैं। भारतवर्ष के 172 विद्यालयों में ग्रीन प्रमाण पत्र के लिए धुन्दन विद्यालय के लिए स्थान बनाया है। हिमाचल प्रदेश सरकार पर्यावरण विभाग एवं प्रौद्योगिकी विकास व विज्ञान पर्यवेक्षक अमरीश समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करवाते रहते हैं, जिससे पर्यावरण से संबंधित विद्यार्थी जागरूकता में रहे। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने इको क्लब प्रभारी व सदस्यों को, समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी तथा आगे भी पर्यावरण से जुड़े अभियान को वह अहमियत देते रहेंगे तथा बच्चों को पर्यावरण के लिए जागरूक करते रहेंगे। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के बारे में जानकारी दी। इस अभियान का उद्देश्य विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देना है। एक जाति एक धर्म व एक ही नस्ल मानना विविधता को एक समान हम सब की जिम्मेवारी है।
