दाडलाघाट मे अंडर सेक्शन 39 (1) के अंतर्गत मामला दर्ज
( words)
पुलिस थाना दाडलाघाट मे अंडर सेक्शन 39 (1) ए एचपी एक्साइज एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है।जानकारी के अनुसार बृजलाल, पुत्र धनीराम, गांव सरडमरास जो अपना ढाबा चलाता है उक्त व्यक्ति ढाबे में बिना किसी लाईसैंस व परमिट के शराब बेचने का अवैध धन्धा भी करता है। तलाशी के दौरान उपरोक्त व्यक्ति के ढाबे से 12 बोतलें देसी शराब बरामद हुई है। जिस पर उपरोक्त धारा के अंतर्गत पुलिस थाना दाड़लाघाट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
