नगर परिषद सोलन के वार्ड-4 के निर्वाचन के लिए मतदान केंद्रों की सूची

नगर परिषद सोलन के वार्ड-4 चंबाघाट-सलोगड़ा के लिए 17 नवंबर, 2019 को होने वाले मतदान के लिए मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित कर दी गई है। यह जानकारी शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने दी। उन्होंने कहा कि वार्ड-4 चंबाघाट-सलोगड़ा के लिए मतदान जिला उद्यान कार्यालय चंबाघाट तथा पंचायत घर पड़ग में होगा। जिला उद्यान कार्यालय चंबाघाट, सोलन वार्ड-4(1) मतदान केंद्र पर मतदाता सूची में क्रम संख्या 1 से 1017 तक के सभी मतदाता मतदान कर सकेंगे। पंचायत घर पड़ग, सोलन वार्ड-4(2) मतदान केंद्र पर मतदाता सूची में क्रम संख्या 1018 से 2012 तक के सभी मतदाता मतदान कर सकेंगे। यह सूची हिमाचल प्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम, 2015 के अध्याय-5, नियम 32(4) तथा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित चुनाव कार्यक्रम के अनुसरण में जारी की गई है।