नशे के दुष्प्रभावों के बारे में 425 छात्रों एवं अन्य को किया जागरूक
सोलन जिला में जन-जन को नशाखोरी के खिलाफ अभियान में सहभागी बनाने के लिए जिला प्रशासन सोलन द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों व शैक्षणिक संस्थानों में 425 छात्रों एवं अन्य को नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि जिला में आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बरड़ बस्ती सलोगड़ा, सोलन में 98, चिकित्सा खंड चंडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत जाडला में 85, इसी चिकित्सा खंड के गांव नया नगर में 37, चिकित्सा खंड सायरी के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाड़ाघाट में 102, चिकित्सा खंड नालागढ़ के अंतर्गत राजकीय उच्च पाठशाला साई चड़ोग में 103 छात्रों एवं अन्य को नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूक किया गया। इन सत्रों में उपस्थित प्रतिभागियों को नशे के शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव व इससे बचने के उपायों की जानकारी प्रदान की गई। इन जागरूकता सत्रों में बताया गया कि नशे पर अंकुश के लिए युवा शक्ति का जागरूक होना आवश्यक है। छात्रों एवं अन्य से नारों एवं वाद-संवाद के माध्यम से से आग्रह किया कि वे सदैव नशे से दूर रहने का संकल्प लें। छात्रों को बताया गया कि नशा शारीरिक एवं मानसिक हानि के साथ-साथ आर्थिक व सामाजिक नुक्सान का कारण है। युवा नशे से दूर रहकर ही अपने परिवार एवं राष्ट्र हित की दिशा में पूर्ण योगदान दे सकते है। इस अवसर पर छात्रों को नशे के विरूद्ध शपथ भी दिलवाई गई।
