एक्टिव केस फाइंडिग अभियान के तहत अभी तक 43136 लोगों की स्क्रीनिंग
प्रदेश सरकार के निर्देश पर सोलन जिला में 03 अप्रैल से 08 अप्रैल, 2020 तक कार्यान्वित किए जा रहे ‘एक्टिव केस फाइंडिंग’ अभियान के तहत अभी तक 43136 लोगों से सम्पर्क स्थापित किया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ राजन उप्पल ने दी। डाॅ उप्पल ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीमों द्वारा जिला में इन 43136 व्यक्तियों से सम्पर्क स्थापित कर इनकी कोरोना वायरस के सम्बन्ध में स्क्रीनिंग की गई है। उन्होंने कहा कि विभाग की यह टीमें घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 के विषय में जागरूक भी कर रही हैं। लोगों को अवगत करवाया जा रहा है कि खांसी, जुखाम तथा बुखार होने पर अपने परिजनों एवं अन्य से दूरी बना कर रखें। खांसते या छींकते समय मुंह को ढक लें ताकि अन्य किसी के विभिन्न बीमारियों से संक्रमित होने का खतरा न रहे। ऐसी हालत में तुरन्त समीप के स्वास्थ्य केन्द्र के सम्पर्क करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि वे अति आवश्यक होने पर ही केवल कफ्र्यू ढील के समय घर से बाहर निकलें। इस समय मास्क का प्रयोग करें। लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि अपने हाथ बार-बार कम से कम 20 सैकेण्ड तक धोएं। एल्कोहल युक्त सैनिटाईजर का प्रयोग करें। लोगों को बताया जा रहा है कि फल एवं सब्जियों कोे दो से तीन घण्टे तक पानी में रखने के उपरान्त अच्छी तरह धोकर ही प्रयोग में लाएं। उन्होेने जिलावासियोें से आग्रह किया कि ‘एक्टिव केस फाइंडिंग’ अभियान के तहत घर-घर आने वाली विभाग की टीमों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि पूरे जिला में कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा सके।
