पुलिस ने जब्त की 45 बोतल शराब
पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के घर से 3 पेटी शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुनिहार के गांव कोटला में धमन पुत्र गोपाल दास अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर थाना कुनिहार के एस एच ओ जीत सिंह ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए ए एसआई पूर्ण चन्द व आरक्षी राकेश व अमित के साथ धमन की मौजूदगी में घर की तलाशी ली तो घर की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में 4 पेटी देशी शराब की बरामद की जिसमे 3 पेटी में 12,12 बोतले व 1 पेटी में 9 बोतले देशी शराब सन्तरा की थी। यह व्यक्ति शराब के कोई भी कागजात पेश नही कर सका और पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया। एस एच ओ जीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति के घर से 4 पेटी में 45 देशी शराब सन्तरा की बरामद की है व व्यक्ति पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।
