मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से 4.51 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान
प्रदेश सरकार द्वारा गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष गठित किया गया है। इस कोष से अब तक 228 लाभार्थियों को 4.51 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध शिव शक्ति कलामंच के कलाकारों ने सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत डांगरी तथा आंजी में उपस्थित जनसमूह को गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए 30 डे-केयर सेंटर तथा 06 वृद्धाश्रम स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता से चलाए जा रहे हैं। इन संस्थानों को गत दो वर्षों में 1.77 करोड़ रुपए का अनुदान प्रदान किया गया है। अक्षिता कलामंच के कलाकारों ने कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी तथा दाड़ला में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने समूह गान ‘गांव में विकास की धारा’ के माध्यम से मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 आरम्भ की गई है। यह हेल्पलाइन रविवार को छोड़कर सप्ताह के 06 दिन सुबह 7.00 बजे से रात 10.00 बजे तक कार्य कर रही है। लोग इस हेल्पलाइन पर अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को दर्ज करवा सकते हैं। कलाकारों ने बताया कि नशाखोरी की प्रवृति व इससे उत्पन्न होने वाली सभी प्रकार की समस्याओं से निपटने तथा इसे जड़ से उखाड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष अभियान आरम्भ किया गया है। कलाकारों ने बताया कि युवाओं को नशामुक्त समाज के लिए अपने परिवार से पहल करनी होगी। युवा अपने घर पर परिजनों तथा साथियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाएं। नशे के उन्मूलन के लिए अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें और उनके व्यवहार में परिवर्तन के संबंध में बच्चों से बात करें। इस विषय में अध्यापकों तथा चिकित्सकों से बिना समय गवाएं परामर्श अवश्य लें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के प्रधान मदन ठाकुर, उपप्रधान जय चंद, पंचायत सचिव धनपत, वार्ड सदस्य नागु राम, प्रोमिला, बिमला देवी, ग्राम पंचायत दाड़ला के प्रधान सुरेंद्र शुक्ला, उपप्रधान लेखराम, ग्राम पंचायत डांगरी की प्रधान पिंकी देवी, उपप्रधान महेंद्र, वार्ड सदस्य लक्ष्मी सिंह, ओम प्रकाश, राजेश कुमार, ग्राम पंचायत आंजी के प्रधान गरीब दास, उपप्रधान बलबीर सिंह, वार्ड सदस्य मोहन लाल, अमर सिंह, कांता, सत्या सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
