मुख्यमंत्री मधु विकास योजना में 4.82 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान
प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मधु विकास योजना के तहत अब तक 4.82 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान कर लगभग 5 हजार किसानो को लाभान्वित किया गया है। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत भोजनगर तथा नेरीकलां में प्रदान की गई। विशेष प्रचार अभियान के तहत शिव शक्ति कला मंच के कलाकारों ने लोगों को अवगत करवाया कि सोलन जिला में इस वित्त वर्ष में 134 किसानों को मुध विकास योजना के तहत प्रशिक्षित किया गया। 18 किसानों को 50 मधुमक्खी बक्से खरीदने के लिए 1.60 लाख रुपये की उपदान राशि प्रति किसान की उपलब्ध करवाई गई। कलाकारों ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन सादे कागज पर उद्यान विकास अधिकारी के पास जमा करवाया जा सकता है। कलाकारों ने विकास गीत समूहगान ‘आओ भाई बहनों आओ-हिमाचल का गौरव बढाएं’ के माध्यम से मुख्यमंत्री खुम्ब विकास योजना, मुख्यमंत्री ग्रीन हाउस नवीनीकरण योजना, हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास योजना तथा हिमाचल पुष्प क्रांति योजना की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि गत दो वर्षों में हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के अंतर्गत किसानो एवं बागवानों को पुष्प खेती के लिए 10.75 करोड़ रुपये का उपदान दिया गया है। योजना से 537 किसानों को लाभान्वित किया गया है। सप्तक कलारंग मंच के कलाकारों द्वारा कण्डाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत मही तथा बिशा में लोगों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन सहित विभिन्न किसान योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। लोगों से आग्रह किया गया कि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सम्बन्धित विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय से सम्पर्क करें। कलाकारों ने बताया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र परिवारों को लगभग 3500 रुपए मूल्य की किट निःशुल्क प्रदान की जाती है। पात्र परिवारों को गैस कुनेक्शन, चूल्हा, भरा हुआ गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, सुरक्षा पाईप इत्यादि निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। लोगों को अवगत करवाया गया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एक अतिरिक्त रिफिल्ड सिलेण्डर देने का प्रावधान भी किया गया है। इस निर्णय से दो लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मही के प्रधान नंद किशोर, उपप्रधान लायक राम, वार्ड सदस्य सुनील, लक्ष्मी दत्त, बीना, ग्राम पंचायत बिशा के उपप्रधान विनोद कुमार, वार्ड सदस्य निशा देवी, दलीप मेहता, मेहर चंद, प्रियंका, ग्राम पंचायत भोजनगर के उपप्रधान लेखराज ठाकुर, ग्राम पंचायत नेरीकलां के प्रधान जसवंत, उपप्रधान सतपाल, वार्ड सदस्य किरणा देवी, वार्ड सदस्य रंजीत वर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
