मंगरूड़ विद्यालय के 5 छात्रों का बोर्ड की मेरिट लिस्ट में चयन

ग्राम पंचायत सन्याड़ी मोड़ के उच्च विद्यालय मंगरूड़ के 5 छात्रों का चयन बोर्ड की मेरिट लिस्ट में किया गया है। ज्ञात रहे हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड से गत वर्ष मार्च में ली गई दसवीं की परीक्षा में जिन छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है,उनकी मेरिट सूची जारी की जा रही है जिसमें मंगरुड के एक छोटे से विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपना नाम दर्ज करवाए हैं। इन विद्यार्थियों में कुसुम शर्मा,तरुण बाला,चमन लाल, बंटी कुमार और दिनेश कुमार शामिल है। विद्यालय के मुख्याध्यापक रसील चंद शर्मा ने इन छात्रों के नाम वरीयता सूची में आने हेतु प्रसन्नता व्यक्त की है और विद्यालय में इन छात्रों को सम्मानित किया है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को इन विद्यार्थियों से सीख लेने तथा मेरिट में आए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।