सुप्रसिद्ध जटोली मन्दिर में 50,000 लीटर पेयजल भण्डारण क्षमता टैैंक का किया भूमि पूजन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि जल की एक-एक बूंद का सदुपयोग कर ही भविष्य की आवश्यकताओं के लिए जल प्रबन्धन सुनिश्चित बनाया जा सकता है। डाॅ. सैजल सोलन स्थित विश्व प्रसिद्ध जटोली मन्दिर में पेयजल भण्डारण टैंक का भूमि पूजन करने के उपरान्त उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे। 50,000 लीटर पेयजल भण्डारण क्षमता वाले इस टैंक के निर्माण पर 03.50 लाख रुपए व्यय होंगे तथा यह जटोली मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं एवं मन्दिर परिसर की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में लाभदायक सिद्ध होगा। इस पेयजल भण्डारण टैंक के लिए स्वर्गीय देवकू देवी ने भूमि दान की थी। उन्होंने इस अवसर पर योगानन्द आश्रम जटोली में शीश नवाया और सभी के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की। उन्होंने सभी प्रदेशवासियोें को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई भी दी। डाॅ. सैजल ने कहा कि जल जीवन की मूलभूत आवश्यकता है तथा राज्य की सभी बस्तियों में स्वच्छ पेयजलज पंहुचाने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जल सीमित है और जल की एक-एक बूंद का सदुपयोग ही सभी के लिए जल उपलब्धतता की गारन्टी है। हमारे धार्मिक स्थलों एवं गुरूजनों को इस दिशा में लोगों को जागरूक बनाने में प्रदेश सरकार का सहयोग करना होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि एशिया के सबसे ऊंचे जटोली मन्दिर में पेयजल की बेहतर सुविधा से सभी लाभान्वित होंगे। प्रदेश सरकार हर घर को नल के माध्यम से स्वच्छ जल तथा हर खेत तक सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए वृहद स्तर पर कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में 1172 बस्तियों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजना के तहत लगभग 313 करोड़ रुपए की 111 लघु सिंचाई योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के तहत सोलन जिला के लिए लगभग 250 करोड़ रुपए की 55 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। सोलन ज़िला में गत दो वर्षों में 797 पेयजल योजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं तथा 79 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। इस अवधि में ज़िला में 289 सिंचाई योजनाएं पूरी कर ली गई हैं तथा 54 सिंचाई योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। जटोली मन्दिर समिति के सचिव डाॅ. उपेन्द्र कौल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें मन्दिर परिसर एवं समिति की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, जिला भाजपा महामन्त्री नरेन्द्र ठाकुर, जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सुनील ठाकुर, मन्दिर समिति के अध्यक्ष नरेश वर्मा, ग्राम पंचायत शामती के प्रधान संजीव सूद, ग्राम पंचायत ओच्छघाट के पूर्व प्रधान प्रेम कंवर, ग्राम पंचायत सन्होल के पूर्व प्रधान राजेश, भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, जल शक्ति विभाग के एसडीओ रमेश कुमार, अन्य अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा भक्तजन इस अवसर पर उपस्थित थे।
