पूर्व मुख्यमंत्री ने दिए 58 हजार मास्क और हाइपोक्लोराइट सप्रे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व अर्की निर्वाचन क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र अर्की में सभी 57 पंचायतों व एक नगर पंचायत के लिए विधायक निधि से 58 हजार मास्क और हाइपोक्लोराइट सप्रे भेजा है। जानकारी देते हुए प्रदेश सचिव राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि ये मास्क व स्प्रे एसडीएम अर्की व बीडीओ कुनिहार के माध्यम से सभी पंचायतों को भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि 1000 मास्क व 10 लिटर स्प्रे प्रति पंचायत को भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस महामारी से निपटने में व लोगो की सुरक्षा को देखकर इस आपदा के समय में लोगों को सुरक्षित करने के लिए मास्क व स्प्रे भेजी है। उन्होंने लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहते हुए जरूरतमंदों की सहायता के लिए एकजुट होकर आगे आना की अपील की। इस दौरान कोई भी मजदूर श्रमिक कभी भी भूखे नहीं रहने चाहिए व सभी जगह इस महामारी की रोकथाम के उपाय किए जाएंगे साथ ही मास्क सैनिटाइजर समय-समय पर और भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि इन्हें जरूरत मंद सभी पंचायतों के लोगों में बांट दिया जाए।
