ऑनलाइन पढ़ाई के लिए करें ऐसे अप्लाई...
कर्फ्यू के मध्यनजर प्रदेश के अधिकांश विद्यालयों में बच्चों व अभिभावकों के मोबाईल वाट्सएप ग्रुपो से जोड़कर ऑनलाइन पढ़ाई आरम्भ कर दी है। राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार ने भी कुछ दिनों पहले से यह ऑनलाइन पढ़ाई आरम्भ कर दी है व बच्चे इसमें खूब दिलचस्पी ले रहें है। रावमापा छात्र कुनिहार के प्रधानाचार्य भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि विद्यालय के कक्षा 6 व कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू हो गई है जिसमे सभी बच्चे व अध्यापक पूरी लगन व मेहनत से कार्य कर रहे हैं। प्रधानाचार्य ने कक्षा 6वीं में नियमित प्रवेश व कक्षा 11वीं में प्रोविजनल एडमिशन हेतु सभी अभिभावकों व छात्र छात्राओं से आग्रह किया है कि वे मोबाईल नम्बर 9805762507 पर सम्पर्क कर अपना नाम, पता व मोबाईल नम्बर जिसपर वाट्सएप चलता हो भेजकर अपनी ऑनलाइन पढ़ाई आरम्भ करें। ताकि आपके समय का भी सही इस्तेमाल हो व आपकी पढ़ाई भी सुचारू रूप से चली रहे।
