ज्वालामुखी: घलोर बहना में पकड़ी 6 बोतल शराब
( words)

पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत बीती रात पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान एक व्यक्ति निवासी बहना, डाकघर अप्पर घलौर में एक बैग लेकर जा रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर उक्त व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से 6 बोतल देसी शराब मार्का संतरा, कुल 4500 एमएल देसी शराब बरामद की गयी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि पुलिस ने मौके पर कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तफ़्तीश कर रही है।