कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए छंटनी 6 व 7 फरवरी को
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (एचपीकेवीएन) सी-डैक मोहाली, एनआईएफएम फरीदाबाद और सीटीआर लुधियाना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा प्रायोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए योग्य उम्मीदवारों की छंटनी 6 तथा 7 फरवरी, 2020 की जाएगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि पात्र उम्मीदवार 6 से 7 फरवरी, 2020 तक शिमला, मंडी तथा धर्मशाला में आयोजित होने वाली काउसीलिंग में भाग ले सकते हैं। 06 फरवरी को उपायुक्त कार्यालय मंडी के सम्मेलन कक्ष में 07 फरवरी को एचपीकेवीएन सभागार, एसडीएम कॉम्पलेक्स, कसुम्पटी शिमला और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार, नजदीक उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में भाग लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन पाठयक्रमों का उद्देश्य राज्य के युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। ये पाठ्यक्रम एचपीकेवीएन द्वारा शत-प्रतिशत योजित हैं। चयनित प्रशिक्षुओं को कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सीटीआर, लुधियाना, एनआईएफएम फरीदाबाद और सी-डैक मोहाली में इन प्रतिष्ठित और उच्च मूल्य पाठयक्रमों में रोजगार सृजन के लिए काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने पात्र युवाओं से आवासीय पाठयक्रमों का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया। इन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वेब डिजाइनिंग, सीएडीडी और जीएसटी आदि शामिल हैं। अधिक जानकारी एचपीकेवीएन के दूरभाष नंबर पर 0177-2623383 या वैबसाईट www।hpkvn।in/admission से प्राप्त की जा सकती है।
