इस बार दशहरे का मुख्य आकर्षण 60 फुट ऊंचा रावण

ग्राम पंचायत व मेला कमेटी दाड़लाघाट द्वारा दो दिवसीय दशहरा मेला 7 और 8 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। वहीं दो दिवसीय दशहरा उत्सव में इस बार दशहरे का मुख्य आकर्षण 60 फुट ऊंचे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले होंगे। ग्राम पंचायत प्रधान दाड़ला सुरेंद्र शुक्ला व मेला कमेटी के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मेला कमेटी और पंचायत मिलकर संयुक्त रूप से इस दो दिवसीय मेले को और आकर्षक बनाने के लिए प्रयास कर रही है। इस वर्ष वॉलीबॉल और कबड्डी की ओपन प्रतियोगिता रखी गई है। इसमें वॉलीबॉल में प्रथम आने वाली टीम को ₹15000 तथा उपविजेता टीम को ₹11000 की नकद राशि और एक आकर्षक ट्रॉफी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता में भी विजेता टीम को ₹8000 और उपविजेता टीम को ₹5000 की नकद राशि तथा आकर्षक टॉफी बतौर पुरस्कार दी जाएगी। बाहर से आने वाली टीम को रहने तथा खाने की व्यवस्था मेला कमेटी द्वारा की जाएगी। दोनों दिन स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी इस मेले का मुख्य आकर्षण रहेगी। इन प्रतियोगिताओं में लोक नृत्य, समूह गान, एकल गीत, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी और नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। छोटे बच्चों के लिए भी आटा फूंक पैसा चूक, जलेबी रेस, डड्डू रेस, कुर्सी रेस, आंखों पर पट्टी बांधकर घड़ा फोड़, बंदूक से घड़ा फोड़ना इत्यादि प्रतियोगिताएं मनोरंजन तथा आकर्षण का मुख्य विंदू रहेंगे।इसमें विजेता और उपविजेता स्कूलों को आकर्षक पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा। रामलीला क्लब दाड़ला तथा यूथ फार्मर क्लब स्यार की ओर से आकर्षक झांकियां दशहरा मैदान में पहुंचेंगे और रावण दहन बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरे का मुख्य मकसद पूर्ण किया जाएगा। उसके बाद 8 अक्टूबर को रात्रि सांस्कृतिक संध्या में जाने माने कलाकार फोक स्टार हिमाचल विक्की राजटा, इंडियन आइडल फेम राहुल शर्मा, आवाज पंजाब की तनुजा चौहान, सुप्रसिद्ध गायक विजय मोदका और मशहूर एंकर रश्मि ठाकुर अपनी आवाज के जादू से लोगों का मनोरंजन करेंगे।