गुरु रविदास जयंती का 643वां प्रकाशोत्सव अर्की के बरयाली गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाया गया
गुरु रविदास जयंती का 643वां प्रकाशोत्सव गुरु रविदास समाज सभा अर्की के सौजन्य से बरयाली गुरुद्वारे में धूमधाम से आयोजित किया गया।गुरु रविदास समाज सभा के अध्यक्ष ज्ञानदास बंसल ने बताया कि इस अवसर पर सुबह 10:00 बजे से 2:00 चंडीगढ़ से आए मुख्य रागी हरि सिंह के द्वारा गुरु महाराज की वाणी का गुणगान किया गया । जिससे पूरा इलाका गुरुमय हो गया।व लोगों ने गुरुवाणी का भरपूर आनंद लिया। तत्पश्चात 2:00 बजे के उपरांत भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया।उन्होंने लोगों को गुरु रविदास की शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु बहुत ही सरल स्वभाव के और दूसरों की सेवा करने वाले थे। इस अवसर पर अर्की कार्यकारिणी के प्रधान ज्ञानदास बंसल,उपप्रधान धनपत राम,तारा चंद पंवर,सामाजिक कार्यकर्ता सीडी पंवर,संजय,मदन,नरेश बंसल तथा अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
