पुलिस ने पकड़ी 6.64 ग्राम हैरोईन
( words)
बुधवार रात पुलिस ने चार युवकों के पास 6.64 ग्राम हैरोईन बरामद की। युवक सब्जी मण्डी कथेड़ में एक शराब की दुकान से करीब 50 मीटर की दूरी पर सन्नुकर हॉल के अन्दर मौजूद थे। युवकों के नाम रितांशू ठाकुर उम्र 20 साल गांव बसाल, बसंत कुमार उम्र 20 साल निवासी सब्जी मण्डी कथेड़, साहिल लेपटा उम्र 21 साल गांव मड़ावग तहसील चौपाल व अमन कुमार उम्र 23 साल निवासी सब्जी मण्डी कथेड़ बताया जा रहा है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला पंजिकृत करके पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
