कृषि विभाग ने 670 किसानों को नशे केे विरूद्ध किया जागरूक
कृषि विभाग द्वारा आज सोलन जिला के विभिन्न विकास खण्डों में विशेष रूप से किसानों को नशे के विरूद्ध जागरूक बनाने के लिए शिविर आयोजित किए गए। यह जानकारी उप निदेशक कृषि डाॅ. पी.सी सैनी ने दी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सोलन, कण्डाघाट, धर्मपुर एवं नालागढ़ में लगभग 670 किसानों को नशाखोरी के विरूद्ध जागरूक किया गया। किसानों को बताया गया कि वे पूरे देश एवं प्रदेश के अन्नदाता है और उनका एवं उनके परिवार का स्वस्थ रहना आवश्यक है। किसानों से आग्रह किया गया कि सदैव नशे से दूर रहें और अपने परिजनों एवं अन्य को भी नशेे से दूर रखें। किसानों को नशे के आर्थिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी के जोरापुर में 100, भागुड़ी में 100, परवाणु में 200 किसानों, सोलन के शमरोड में 100, कण्डाघाट के देलगी में 25, धर्मपुर के मन्धाला 15, कुनिहार के बनां में 100 तथा नालागढ़ के मटोली में 30 किसानों को नश के विरूद्ध जागरूक किया गया। इस अवसर पर किसानों एवं अन्य को नशाखारी के विरूद्ध शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
