राज्य कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम के तहत 69 करोड़ रुपये व्यय

ग्राम पंचायत मशीवर, सेर बनेड़ा, सतडोल तथा ममलीग में बताई कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 69 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं तथा अब तक किसानों को 86,434 कृषि उपकरण व कृषि मशीनरी उपदान पर उपलब्ध करवाई गई है। यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबंद्ध शिव शक्ति कलामंच कोठी के कलाकारों ने सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत मशीवर तथा सेर बनेड़ा में आयोजित कार्यक्रमों में दी। कलाकारों ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत किसानों को बड़े स्तर पर टैक्टर, पावर टिलर व पावर वीडर इत्यादि उपदान पर उपलबध करवाने का प्रावधान किया गया। इस कार्यक्रम के तहत किसानों को यह यंत्र 50 प्रतिशत उपदान पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। कलाकारों ने समूह गान ‘गांव में विकास की धारा’ के माध्यम से मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 आरम्भ की गई है। यह हेल्पलाइन रविवार को छोड़कर सप्ताह के 06 दिन सुबह 7.00 बजे से रात 10.00 बजे तक कार्य कर रही है। लोग इस हेल्पलाइन पर अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को दर्ज करवा सकते हैं। सप्तक कलारंग मंच के कलाकरों ने कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत सतडोल तथा ममलीग में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जानकारी प्रदान की। लोगों को अवगत करवाया गया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल ही में नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की इन्ट्रा स्टेट पीडीएस राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना का शुभारंभ किया है। इसके माध्यम से उपभोक्ता प्रदेश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से आवश्यक वस्तुएं खरीद सकेंगे। अब उपभोक्ताओं को बार-बार अपना डिपू बदलवाने की आवश्यकता नहीं होगी। उपभोक्ताओं के लिए फोर्टिफाईड गेंहू आटा उपलब्ध करवाने की योजना भी आरंभ की गई है। इस आटे में आयरन फोलिक एसिड और विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्व हैं। यह आटा प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्यवर्धन के लिए सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेर बनेड़ा की प्रधान रामप्यारी, उपप्रधान राजेश, वार्ड सदस्य बिमला, सुमन, महिला मंडल प्रधान, ग्राम पंचायत सतडोल के उपप्रधान रामस्वरूप, वार्ड सदस्य बिमला देवी, शकुंतला, ग्राम पंचायत ममलीग की प्रधान द्रोपदी देवी, उपप्रधान अजय सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।