पुलिस ने पकड़े 6.98 ग्राम हीरोइन और 11 बोतल शराब
सोमवार शाम परवाणू में पुलिस ने एक व्यक्ति से 6.98 ग्राम हीरोइन बरामद की। व्यक्ति का नाम पवन कुमार निवासी क्यार गांव कुमारहट्टी बताया जा रहा है। पुलिस थाना परवाणु में उपरोक्त के खिलाफ मामला पंजीकृत कर दिया गया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाइ जा रही है।
सोमवार पुलिस थाना कुनिहार को खुफिया सुत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि गोयल मोटर्स के सामने ढाबा चलाने वाला बंशी लाल अपने ढाबा में शराब बेचने का काम करता है, जिस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक रेडिंग टीम तैयार करके बंशी दा ढाबा में रेड़ मारी। रेड के दौरान पुलिस को ढाबा के अन्दर एक गत्ता पेटी में 6 बोतलें देशी शराब मार्का सन्तरा न0 -1 तथा एक बोतल देशी शराब मार्का पटियाला सन्तरा कुल 7 बोतलें प्रत्येक 750 मि०लि० बरामद हुई। ढाबे के अंदर मौजूद व्यक्ति, बंशीलाल गांव अर्की, देशी शराब के बारे मौके पर कोई भी लाईसेन्स / परमिट पेश पुलिस न कर सका। जिस सन्दर्भ में पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
