जिला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की बैठक 7 फरवरी को
( words)
जिला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक जिला अध्यक्ष के डी शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार 7 फरवरी को सुबह 11बजे अर्की के देव फुड कॉर्नर फ़ावां (गाहर) होटल में रखी गई है। जिला अध्यक्ष ने सभी जिला कार्यकारणी के समस्त सदस्यों तथा जिला के सभी 11 यूनिटों के पदाधिकारियों व सदस्यों से बैठक में पहुंचने की अपील करते हुए कहा है कि बैठक में पेंशनरों की मांगों पर विशेष तौर पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। जिला प्रैस सचिव डी डी कश्यप ने यह जानकारी दी है।
