बी एल पाठशाला कुनिहार ने 71 वें गणतंत्र दिवस पर लहराया तिरंगा
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में 71वां गणतन्त्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया | इस समारोह पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की साथ ही सेवानिवृत मदुसुदन शास्त्री भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे I मंच का संचालन करते हुए मीरा कौशल ने सर्व प्रथम मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की शुरुवात की गई | इसके उपरान्त मुख्य अतिथि महोदय ने ध्वजारोहण किया और विद्यालय के सभी बच्चों ने साथ मिलकर राष्ट्रिय गान गाया | एन सी सी,एन एस एस व स्काउट एंड गाइड की टुकडियों ने मिलकर मार्च पास्ट किया | कैडट निष्ठा ने एन सी सी दस्ते का नेतृत्व किया उसके उपरान्त स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने स्वागत गीत पेश कर मुख्यातिथि का अभिनन्दन किया I एन सी सी कैडेटो के द्वारा एन सी सी समूह गान व एन एस एस के स्वयंसेवकों ने एन एस एस गान प्रस्तुत किया | इस अवसर पर विद्यालय में एन एस एस, एन सी सी तथा स्काउट एंड गाईड के छात्र –छात्राओं ने गणतंत्र दिवस पर भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये तथा देशभक्ति पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए | इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और अपने वक्तव्य में कहा की हमे अपने सविधान के नियमो का पूरी निष्ठा के साथ पालन करना चाहिए तथा देश सेवा के कार्यो में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और बड़ों का हमेशा आदर करना चाहिए I विशिष्ट अथिति के रूप में मौजूद मदुसुदन शास्त्री ने भी सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई और श्लोकों का गुणगान करते हुए बच्चों को विद्यार्थी और गुरु के संबंधों , अनुशासन और बड़ों के आदर उनका आशीर्वाद ग्रहण करने की प्रेरणा दी I विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल और उप-प्रधानाचार्य किरण जोशी ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर कर समान्नित किया I विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने अतिथि महोदय व् सभी विशेष अतिथियों का धन्यवाद किया और सभी बच्चों को गणतन्त्र दिवस पर बधाई दी | इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य किरण लेखा जोशी, एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा, ए एन ओ अमर देव अरुणा शर्मा, मीरा देवी, गाइड कप्तान रजनी सूद, संजय शर्मा, सुकन्या कौशल, कमलेश शर्मा, सेवती, और बच्चे भी मोजूद रहे | इसके उपरांत सभी बच्चों व अध्यापकों को मिठाई बांटी गई I
