कुनिहार में 71 वें गणतंत्र दिवस की धूम
रविवार को पूरा देश गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा हुआ था तो वंही कुनिहार में भी 71 वें गणतंत्र दिवस की खूब धूम रही। हर स्कूल हर पँचायत व कुनिहार उपतहसील में 26 जनवरी पर तिरंगा झण्डा फहराया गया व अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कुनिहार उपतहसील में नायब तहसीलदार दौलतराम चौधरी ने तिरंगा फहराया इसके अलावा रावमापा छात्र व छात्रा कुनिहार, एस वी एन विद्यालय कुनिहार, हाटकोट, कोठी व कुनिहार पँचायत में भी तिरंगा झण्डा फहराकर सलामी दी गई व एन सी सी व एन एस एस कैडेट्स द्वारा मार्चपास्ट व परेड निकाल कर सविधान के सम्मान का संकल्प लिया गया। क्षेत्र के लोगों ने इन कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लिया व देश के सविधान व सविधान निर्माता का आदर सम्मान व देश भक्ति की शपथ ली। इन कार्यक्रमों में पुलिस थाना कुनिहार के कर्मियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी व सदा कानून का पालन करने का सबसे आवाहन किया। इस अवसर पर पुलिस थाना कुनिहार से कपिल ठाकुर, दुर्गादत्त व अन्य, उप तहसील से दौलतराम चौधरी, रमेश योगिराज, सुनील के अलावा ,राजेन्द्र ठाकुर नम्बरदार, हरजिंदर, सीताराम, महेंद्र राठौर, सुधीर, कमलेश आदि मोजूद रहे।
