आईटीआई सोलन में 730 प्रशिक्षुओं को नशे के विरूद्ध किया जागरूक
मादक द्रव्यों एवं मदिरा व्यसन पर रोक के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 15 दिसम्बर, 2019 तक कार्यान्वित किए जा रहे नशा निवारण की अंतर्गत वीरवार को जिला औद्योगिक एवं प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सोलन में 730 प्रशिक्षुओं एवं संस्थान के प्रशिक्षकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। आईटीआई सोलन के प्रशिक्षक मनीष तोमर ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि नशे का बढ़ता प्रचलन हमारे देश के लिए बड़ी चुनौती है तथा इस चुनौती का सामना करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि नशा उन्मूलन के लिए जन सहभागिता के बिना अधूरा है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने पड़ोस में भी लोगों को नशे के दुष्प्रभावों बारे अवगत करवाएं तथा विभिन्न प्रकार के नशों से होने वाली बीमारियों के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि युवा मिलकर नशे को देश व प्रदेश से दूर भगाने में मदद कर सकते है। इस अवसर पर छात्रों ने भी नशे के दुष्प्रभावों पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर छात्रों को नशे के विरूद्ध शपथ भी दिलवाई गई।
.
