परवाणू में पकड़ी 7.41 ग्राम हेरोइन
( words)
मंगलवार 18 फरवरी परवाणू में पुलिस ने एक युवक से 7.41 ग्राम हेरोईन बरामद की। नाम व पता पूछने पर युवक ने अपना नाम राजू गिरी उर्फ राजू निवासी टकसाल तहसील कसौली जिला सोलन बताया। पुलिस थाना परवाणु में युवक के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है और आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
