आईटीआई सोलन में 76 प्रतिभागियों को बताई नशे की हानियां

प्रदेश सरकार द्वारा मादक द्रव्यों के सेवन एवं मदिरा व्यसन पर रोक के लिए 15 दिसंबर, 2019 तक प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत ज़िले के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इन जागरूकता कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को बताया गया कि नशा व्यक्ति के शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। नशा पीडि़त व्यक्ति को कैंसर जैसे भयानक रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। नशा पीडि़त व्यक्ति शीघ्र क्रोधित हो जाता है और कई प्रकार के श्वास रोग उसे ग्रसति कर देते हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अर्की चिकित्सा खंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार में 75, चंडी खंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला में 180, धर्मपुर खंड के जेएल पब्लिक स्कूल शामती में 130, सायरी खंड की आईटीआई सायरी में 20, नालागढ़ खंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मितियां में 65, राजकीय उच्च पाठशाला डंग में 40 तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल में 181 छात्रों को नशे से होने वाली हानियों के बारे में अवगत करवाया गया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में नशा निवारण अभियान के अंतर्गत 76 प्रशिक्षुओं को नशे से होने वाली विभिन्न हानियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान छात्रों की निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस अवसर पर प्रतिभागियों को नशे के विरूद्ध शपथ भी दिलवाई गई।