अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के खिलाफ 8 वें दिन भी रोष प्रदर्शन जारी
मांगल लैंड लूजर एवं इफेक्टिड परिवहन सहकारी सभा के संयुक्त तत्वावधान में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के खिलाफ मांगो को लेकर मंगलवार को 8 वें दिन भी अपना रोष प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान मांगें पूरी न होने से नाराज ट्रक ऑपरेटर सड़क पर उतरे और कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ऑपरेटरों ने शालूघाट से कंपनी गेट तक रैली निकालकर विरोध दर्ज किया। ऑपरेटर मंगलवार को कंपनी प्रबंधन से बैठक की मांग कर रहे थे लेकिन कंपनी प्रबंधन ने उनसे कोई बातचीत नहीं की। मांगल लैंड लूजर परिवहन सहकारी सभा एवं इफेक्टिड परिवहन सहकारी सभा के सदस्य सीता राम ठाकुर, प्रेम लाल चौहान, नत्थू राम, रोशन लाल, रविकांत पाठक, सुरेंद्र वर्मा, अजीत सिंह सेन, अप्पू, दीपक ठाकुर, हेमचंद शर्मा, बलदेव राज ठाकुर ने बताया कि कंपनी प्रबंधन से समन्वय समिति सदस्यों ने बैठक करने की पेशकश की थी। उसे प्रबंधन ने अज्ञात कारणों से स्थगित कर दिया। उन्होंने बताया कि संयुक्त समन्वय समिति सदस्यों की बैठकों का दौरा दिनभर जारी रहा। ऑपरेटरों ने कहा कि जब तक कंपनी उनकी मांगें नहीं मान लेगी, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इस बीच ट्रक ऑपरेटरों ने आंदोलन को और तेज करने की भी चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि छह फरवरी को सभी ट्रक ऑपरेटर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात करेंगे। इस मौके पर कंपनी के साथ हुए लिखित अनुबंध को पूरा करने की मांग की जाएगी। उन्होंने प्रशासन और कंपनी प्रबंधन को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही लिखित अनुबंध को लागू नहीं किया गया तो उनका शांतिपूर्ण आंदोलन और तेज व उग्र हो जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और कंपनी प्रबंधन की होगी।
