दाड़लाघाट जोन की 8 पंचायतों की बैठक आयोजित
दाड़लाघाट जोन में 8 पंचायतें दाड़लाघाट, सन्याडी मोड़, दसेरन, नवगांव, चाखड़,पारनू, बागा (मांगल), बेरल इत्यादि सम्मिलित किए गए हैैं। इस जोन की बैठक छामला स्थित अप्सरा होटल में रखी गई। इस बैठक में उपरोक्त सभी पंचायतों के बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, बीएलओ, पन्ना प्रमुख, सक्रिय कार्यकर्ता और इस जोन से सम्बंधित मंडल, जिला, प्रदेश, मोर्चों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एकत्रित हुए। ये बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के हिमाचल आने पर सोलन में अभिनदंन समारोह के लिए रखी गई, जिसमें अर्की मंडल ने 5000 से अधिक कार्यकर्त्ताओं को समारोह में ले जाने का संकल्प लिया गया। वहीं इस समारोह को लेकर समस्त क्षेत्र वासियों में काफी उत्साह देखने को मिला। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल, मंडलाध्यक्ष डीके उपाध्याय, जिला के महामंत्री अमर सिंह परिहार, खंड प्रभारी राकेश गौतम, अर्की मण्डल महामंत्री राकेश ठाकुर, प्रेस सचिव पवन गौतम, संतोष शुक्ला, कला ठाकुर, ओपी गांधी, जगदीश्वर शुक्ला, प्रेम, भीम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। खंड से लगभग 500 से अधिक लोग समारोह में जाने के लिए संकल्पित हुए।
