मासिक बैठक 9 अक्तूबर को होगी आयोजित
( words)

कुनिहार : पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन इकाई पट्टाबराबरी - हरिपुर की हर महीने 15 तारीख को होने वाली मासिक बैठक इस बार किसी कारणवंश 9 अक्तूबर को आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता डी डी कश्यप करेंगे। इस मासिक बैठक में पेंशनरों को आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा कर उनके समाधान करने का आग्रह किया जाएगा। यह बैठक सुबह ठीक 11 बजे आरम्भ हो जाएगी।