सोलन तथा कसौली विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों में संशोधन इत्यादि के लिए 9567 आवेदन प्राप्त
सोलन जिला की 53-सोलन (अनुसूचित जाति) तथा 54-कसौली (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्रों में 25 नवम्बर, 2019 तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने, नाम काटने, नाम इत्यादि का संशोधन करने व मतदाता का नाम एक मतदान केन्द्र से अन्य मतदान केन्द्र में परिवर्तित करने के लिए कुल 9567 आवेदन प्राप्त हुए है। यह जानकारी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने दी। रोहित राठौर ने कहा कि इनमें से 5067 आवेदन सोलन तथा 4500 आवेदन कसौली विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि सोलन विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए 175, मतदाता सूची से नाम काटने के लिए 1990, मतदाता सूची में नाम इत्यादि में संशोधन करने के लिए 2880 तथा एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में नाम परिवर्तित करने के लिए 22 आवेदन प्राप्त हुए है। रोहित राठौर ने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए 113, मतदाता सूची से नाम काटने के लिए 2163, मतदाता सूची में नाम इत्यादि में संशोधन करने के लिए 2146 तथा एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में नाम परिवर्तित करने के लिए 78 आवेदन प्राप्त हुए है। यह आवेदन बूथ स्तर के अधिकारियोें के माध्यम से प्रारूप 6,7,8 व 8क पर प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि इन प्रारूपों की सूची उपमण्डलाधिकारी कार्यालय सोलन तथा सम्बन्धित मतदान केन्द्र के बूथ स्तर के अधिकारियों के पास उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में दावे एवं आपत्तियां 02 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे तक उपमण्डलाधिकारी कार्यालय सोलन में लिखित रूप में प्रस्तुत की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस सम्बन्ध में कोई दावा अथवा आक्षेप निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत नहीं किया जाता तो इन मतदाताओं के नामों को निर्वाचक पंजीकरण नियम 1960 के नियम 26(4) के अन्तर्गत प्रविष्ट कर दिया जाएगा।
