दी एस वी एन विद्यालय कुनिहार के विद्यार्थियों में CBSE परीक्षा को लेकर भारी उत्साह
बुधवार 26 फरवरी से सी बी एस ई की बोर्ड परीक्षाओं का आगाज हुआ जिसमें पहली बार इस सत्र में दी एस वी एन बडोरघाटी सीबीएसई कुनिहार के 21 बच्चे 10 वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।इस परीक्षा का नवोदय विद्यालय कुनिहार को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जँहा सीबीएसई के विभिन्न विद्यालयों के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। दी एस वी एन स्कूल कुनिहार के निदेशक लूपिन गर्ग ने बताया कि विद्यालय के 10 वी कक्षा के 21 बच्चे पहली बार इस परीक्षा में बैठे जिसमे आज अंग्रेजी विषय का पर्चा हुआ। बच्चों में परीक्षा को लेकर खासा उत्साह है। अध्यापक वर्ग व विद्यालय प्रसाशन छात्रों की सफलता व मेहनत के लिए पूरी तरह आस्वस्त है व सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए परीक्षा के लिए रवाना किया गया।
