एस०वी०एन० कुनिहार में I.T Fest का आगाज
एस०वी०एन० वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में सीरत महाजन की अध्यक्षता में NIIT N.Guru I.T क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पाठशाला की छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उनमें गूगल टीम में रमन, ध्रुव, व स्नेहा, माइक्रोसॉफ्ट टीम में पीयूष, रुमित, गरिमा व ओरेकल टीम में खुशबू ,आर्यन व जानवी ने भाग लिया। तीनों टीमों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और तेज दिमाग का लोहा मनवाया । परंतु अंत में गूगल टीम ने बाजी मार खिताब को अपने कब्जे में किया। श्रोतागणों में सातवीं कक्षा की छात्रा अलीशा ने सबसे अधिक प्रश्नों के उत्तर देकर सांत्वना पुरस्कार अपने नाम किया । स्कूल की ओर से प्रियंका पाल ,वीना शर्मा ,अनु कवँर, राकेश ठाकुर, सीमा ठाकुर ,राजेश आजाद आदि टीचरों ने भाग लिया। अंत में स्कूल प्रधानाचार्य टीसी गर्ग ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।
