मांग: जल्द तय हो JOA के वेतन व पदोन्नति सम्बंधित नियम

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट यूनियन जिला सोलन का एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उनके माध्यम से पदोन्नति नियम बनाने के लिए प्रदेश सरकार से मांग की। डॉ बिंदल स्वतंत्रता दिवस आयोजन में शरीख होने सोलन पहुंचे थे, उसी दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट यूनियन का कहना है कि वर्ष 2014 से प्रदेश सरकार क्लर्क की भर्ती के स्थान पर एक नए पद जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) की भर्ती की गई। किन्तु अब तक ना तो JOA नियमित होने के बाद के वेतन के संबंध में कोई नियम बने हैं और ना ही पदोन्नति के संबंध में कोई नियम बने हैं, जिससे JOA को अपने भविष्य की चिंता सता रही है।
प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि यूनियन प्रदेश सरकार से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के नियमित होने पर 10300-34000+3600 ग्रेड पे देने की मांग करती है और नियमित होने के 5 वर्ष पश्चात वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति दी जाए।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल जी ने प्रतिनिधि मंडल को उनके पदोन्नति नियम बनाने को लेकर आश्वस्त किया और कहा कि वह उक्त मामला प्रदेश सरकार के ध्यान में लाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र छाजटा, जिलाध्यक्ष मनोज, जिला महासचिव संजय शर्मा, नीरज, अनिता शर्मा, तपेन्द्र पुंडीर, दिनेश, सुनील बनोलय, रिषभ, कुलदीप, दीपीका, शीतल, वैशाली, प्रदीप,अरुण आदि 50 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) रहे।